आपने कभी ऐसा सुना है कि आपकी महीने की 1000 रूपये सैलरी हो और अचानक आपकी किस्मत बदल जाए और आपके पास बहुत पैसा आ जाए | ऐसा ही हुआ है दुबई में रहने वाले हिंदुस्तानी पर वासियों के साथ |
दरअसल आपको बता दें कि दुबई में एक कार कंपनी में काम करने वाले 20 भारतीय प्रवासियों के नाम से रैफ़ल टिकट खरीदा गया | वहीं कई बार कोशिश करने के बाद इस बार इन 20 भारतीय प्रवासी ने रैफ़ल ड्रा में Dh20 मिलियन का इनाम जीता है |
![](https://abhinews.co.in/wp-content/uploads/2022/10/WhatsApp-Image-2022-10-15-at-02.16.06.jpeg)
आपको बता दे की 3 अक्टूबर को बिग टिकट ड्रा के इनाम की घोषणा हुई तो वहीं दक्षिण भारतीय राज्य केरल के 24 वर्षीय प्रदीप जो की रात की ड्यूटी पर काम कर रहे थे और जब उनके नाम से लिए गये टिकट पर इस भारतीय प्रवासी ग्रुप को Dh20 मिलियन के इनाम लगने की घोषणा हुई तो उनका खुशी का ठिकाना नहीं रहा |
जिसके बाद इस जीत को लेकर प्रदीप ने कहा कि हमारे पास एक ग्रुप है, जिसने मेरे नाम पर एक टिकट खरीदने का फैसला किया क्योंकि मैं एक नया-नया काम पर आया था |हम सभी ज्यादातर महीने के अंत में टिकट खरीद रहे थे, लेकिन इस बार, हमने इसे पहले खरीदने का सोचा तो वहीं 13 सितंबर एक संयोग था | हमने 13 को दुर्भाग्य के रूप में ज्यादा नहीं सोचा और परिवर्तनों ने हमारे लिए काम किया |
इसके अलावा उन्होने कहा कि जीवन में बदलने वाली कॉल के 24 घंटे बाद भी प्रदीप और उसके दोस्तों को अभी भी विश्वास नहीं हो रहा था कि उनके जैसे छोटे शहर के लड़के तुरंत करोड़पति कैसे बन गए |
वहीँ इस पुरे 20-सदस्यीय समूह में से अधिकांश अपने 20 के साल के हैं और वहीं कुछ को छोड़कर 30 के साल के लोग हैं | उनमें से अधिकांश केरल के मध्यमवर्गीय परिवारों से हैं तो कुछ तमिलनाडु से हैं और एक व्यक्ति कर्नाटक से है |
इन सबके अलावा प्रदीप ने यह भी बताया कि वह दुबई कैसे आए थे | उन्होंने कहा की मैं पठानमथिट्टा जिले से हूं और मैं वहां एक ड्राइवर के रूप में काम कर रहा था, लेकिन मेरे पिता को वह नौकरी पसंद नहीं आई क्योंकि मेरी एक तकनीकी पृष्ठभूमि है और वह चाहते थे कि मैं इसी तरह के क्षेत्र में अपना करियर बनाऊं | जिसके चलते ही मैं यहां दुबई में पहुंच गया और आज यहां ऐसे मेरे जीवन अचानक बदल गया |