34.9 C
Mathura
Tuesday, May 13, 2025

विशेषज्ञों ने दिए राजीव एकेडमी के विद्यार्थियों को ई-कॉमर्स के टिप्स

विशेषज्ञों ने दिए राजीव एकेडमी के विद्यार्थियों को ई-कॉमर्स के टिप्स

सॉफ्ट स्किल और मार्केटिंग टिप्स छात्र-छात्राओं को जॉब दिलाने में मददगार

मथुरा। मंगलवार को राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट में बी.ई-कॉमर्स के नव-प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित ओरिएंटेशन कार्यक्रम में विशेषज्ञ स्नेहा जैन फाउण्डर एस.जे. डिजिटल मार्केटिंग कम्पनी ने उन्हें इस विषय की बारीकियों से रूबरू कराते हुए कहा कि व्यावसायिक अध्ययन में सॉफ्ट स्किल एवं मार्केटिंग टिप्स का बहुत महत्व है।

विशेषज्ञों ने दिए राजीव एकेडमी के विद्यार्थियों को ई-कॉमर्स के टिप्स
चित्र कैप्शनः ओरिएंटेशन कार्यक्रम में नव-प्रवेशित छात्र-छात्राओं को ई-कॉमर्स की गूढ़ बातों से रूबरू करातीं एस.जे. डिजिटल मार्केटिंग कम्पनी की फाउण्डर स्नेहा जैन।

सुश्री स्नेहा जैन ने कहा कि बी.ई-कॉमर्स के छात्र-छात्राएं सॉफ्ट स्किल एवं मार्केटिंग के क्षेत्र में महारत हासिल कर अपने सपनों को न केवल साकार कर सकते हैं बल्कि स्वयं की मेधा और व्यक्तित्व को आज के बाजार के हिसाब से टिकाऊ भी बना सकते हैं। उन्होंने राजीव एकेडमी की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां के ई-कॉमर्स स्नातक छात्र-छात्राएं लगातार राष्ट्रीय-बहुराष्ट्रीय कम्पनियों में उच्च पैकेज पर जॉब हासिल कर रहे हैं।

कार्यक्रम में नव-प्रवेशित छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए प्रबंधक लाल पैथ लैब मोहित गौर ने कहा कि राजीव एकेडमी एडवांस ज्ञानार्जन हेतु सर्वोत्तम संस्थान है। यहां अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं को वर्कशॉप, सेमिनार, गेस्ट लैक्चर तथा औद्योगिक भ्रमण आदि के माध्यमों से वर्षभर अपडेट किया जाता है। श्री गौर ने कहा कि मैं 2013 से 2016 तक यहीं का छात्र रहा हूं लिहाजा इस संस्थान की खूबियों से वाकिफ हूं।

श्री गौर ने कहा कि विश्वा में जिस तरह से मोबाइल और इंटरनेट ने लोगों के सामान्य जीवन में पैठ बनाई है, ठीक उसी प्रकार ई-कॉमर्स वेबसाइटों ने भी लोगों को ऑनलाइन शॉपिंग के लिए मजबूर किया है। आज हम एक क्लिक पर घर बैठे कोई भी वस्तु‍ मंगा सकते हैं। पिछले एक दशक में जिस तरह ई-कॉमर्स ने तेज रफ्तार पकड़ी है उसी तरह इस क्षेत्र में रोजगार की सम्भावनाएं भी काफी तेजी से बढ़ी हैं।

आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि ऑनलाइन सेवाओं के माध्यम से किसी भी चीज को खरीदने और बेचने की गतिविधि को ही हम ई-कॉमर्स कहते हैं। अगर हम आसान भाषा में कहें तो ई-कॉमर्स का अर्थ इलेक्ट्रॉनिक संचार माध्यमों के जरिए इलेक्ट्रॉनिक डाटा इंटरचेंज जैसी कागजरहित सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से व्यवसाय को संचालित करना है। संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने नव-प्रवेशित छात्र-छात्राओं को शैक्षिक कलेण्डर की जानकारी देते हुए उनसे समस्त ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने का आह्वान किया।

Latest Posts

संस्कृति विवि के पूर्व छात्र,आईआईटी विद्वान ने बताया सफलता के रास्ते

संस्कृति विश्वविद्यालय के स्कूल आफ एजूकेशन ने विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित पूर्व छात्र और आईआईटी जोधपुर में वर्तमान एम.टेक. विद्वान हर्ष वार्ष्णेय की विशेषता वाली...

संस्कृति विवि में वक्ताओं ने बताया बौद्धिक संपदा के अधिकार का महत्व

संस्कृति विश्वविद्यालय के सभागार में संस्कृति बौद्धिक संपदा अधिकार(आईपीआर) समिति द्वारा एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विशेषज्ञ वक्ताओं द्वारा नवाचार...

एक राष्ट्र एक चुनाव से कम खर्च और कामकाज आसान: दुर्विजय सिंह

मंगलवार को संस्कृति यूनिवर्सिटी के संतोष मैमोरियल ऑडिटोरियम में एक राष्ट्र एक चुनाव अभियान के अन्तर्गत प्रबुद्ध समागम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथी...

संस्कृति विवि में जूनियर्स ने सीनियर को दी भावभीनी विदाई

Juniors gave emotional farewell to seniors in Sanskriti University संस्कृति विश्वविद्यालय के संतोष मैमोरियल हाल में "अलविदा नहीं फेयरवेल पार्टी" का भव्य आयोजन किय।...

उत्तराखंड के राज्यपाल ने बैकुण्ठ धाम के किए दर्शन

The Governor of Uttarakhand visited Baikunth Dham उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह श्री बद्रीनाथ धाम के दर्शन किए। उन्होंने श्री बद्रीनाथ मन्दिर...

Related Articles