डीग स्थित जल महल परिसर में विश्व विख्यात रंगीन फव्वारों का आयोजन किया गया
भरतपुर अभी न्यूज़ (लोकपाल ) डीग स्थित जल महल परिसर में विश्व विख्यात रंगीन फव्वारों का आयोजन किया गया जिसकी इंद्र धनुषी छटा देखने स्थानीय नागरिकों के अलावा समीपवर्ती राज्य उत्तर प्रदेश व हरयाणा तक के पर्यटक पहुँचे और डीग महोत्सव की जमकर तारीफ की । इस अवसर पर पर्यटन विभाग के अतिरिक्त निदेशक अनिल राठौड़ , पुरातत्व विभाग के मुददसर अली , एसडीएम हेमंत कुमार , पुलिस उपाधीक्षक आशीष कुमार सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे । वहीं इस दौरान राजस्थानी कलाकारों द्वारा महल परिसर में राजस्थान की संस्कृति प्रस्तुतियां दीं गईं । रात्रि में श्रीराम भारतीय कला केन्द्र नई दिल्ली के कलाकारों द्वारा श्री कृष्ण पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत की जाएगी जिसके अंतर्गत टोंक का कच्ची , बारां का सहरिया स्वांग और बाड़मेर का केसरिया बालम पधारो म्यारे देश , कालबेलिया सहित अनेकों जिलों से आये कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं ।