आईओपी कॉलेज की संपत्ति पर अवैध कब्जा करने का आरोप
मथुरा अभी न्यूज़ (राहुल ठाकुर,वैभव भारद्वाज ) रमणरेती मार्ग स्थित आईओपी कॉलेज की संपत्ति पर अवैध कब्जे को लेकर चला आ रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। संस्था के अध्यक्ष स्वामी गोपानंद बनमहाराज बुधवार को पत्रकारों से रूबरू हुए। उनका आरोप है कि बनमहाराज द्वारा स्थापित आईओपी कॉलेज की संपत्ति पर सचिव नामदेव शर्मा द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर उसका व्यवसायिक रूप में उपयोग किया जा रहा है। जब उन्हें इस बात से रोका गया तो उन्हें धमकाने का प्रयास किया तथा उन पर जानलेवा हमले कराए गए। वहीं 25 अगस्त को भजन कुटीर के एक संत स्वामी शिवानंद बनमहाराज पर जानलेवा हमला हुआ, जो गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने के बावजूद पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने प्रदेश सरकार से साधु को न्याय दिलाने एवं संस्था की संपत्ति को बचाने की मांग की है। इस संबंध में स्वामी गोपानंद बनमहाराज के प्रवक्ता राजेंद्र मिश्रा ने जानकारी दी। जबकि सचिव नामदेव शर्मा ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा है कि उक्त सभी मामले अदालत में विचाराधीन हैं और अदालत से जो भी निर्णय होगा, उसका वे अनुपालन करेंगे।