शराब के नशे में बीएसए रोड पर युवक ने मचाया जमकर उत्पात निगम की गाड़ी के आगे किया ड्रामा राहगीरों ने जमकर की धुनाई
मथुरा अभी न्यूज़ (धनीराम खण्डेलवाल ) सोमवार की शाम मथुरा के नए बस स्टैंड के समीप बीएसए रोड पर उस समय राहगीरों की भीड़ जमा हो गई जब एक शराबी शराब के नशे में बीच सड़क पर जमके ड्रामा करने लगा उसी बीच रास्ते से गुजर रही सवारियों से भरी बस के आगे वह लेट गया जिसे देख लोगों की और भीड़ इकट्ठा हो गई जहां एक युवक ने बस के आगे लेटे शराबी को खींचकर जमकर पिटाई कर दी पिटाई लगते ही शराबी की आधी शराब उतर गई और उसमें आ गया जिसको लेकर के शराबी ने कहा कि गलती हो गई शराब के नशे में ऐसा हो गया आंदा नहीं होगा
