मैनपुरी,अभी न्यूज़ (फरहान खान ) मैनपुरी में मिले पुराने बर्तनों के अवशेषों को लेकर जांच पड़ताल शुरू हो गई है । पुरातत्व विभाग लगातार उन बर्तनों के अवशेषों पर रिसर्च कर रहा है । जो बर्तनों के अवशेष मिले हैं उन पर हुई रिसर्च के मुताबिक अब तक पता चला है कि बर्तनों क अवशेष बहुत पुराने हैँ । रिसर्च के मुताबिक अब तक पता चला है कि यह बर्तन के अवशेष तकरीबन 3000 साल पुराने हैं । इसके अलावा कुछ बर्तनों के अवशेष गुप्त काल के भी बताए जा रहे हैं । दरअसल मैनपुरी के करीमगंज में पुरातत्व विभाग ने खुदाई की थी और इस खुदाई मेंं पुराने मिट्टी के बर्तनों के अवशेष मिले थे । बर्तनों अवशेषों को आगरा के पुरातत्व विभाग ने संरक्षण किया था । पुरातत्व विभाग के अधिकारी मान् रहे कि कई हजार साल पहले के बर्तनों के अवशेष है । फिलहाल अभी और गहराई से इनकी जांच की जाएगी इसके अलावा आने वाले वक्त में मैनपुरी में और भी खुदाई की जाएगी जिससे पुरानी सभ्यता के बारे में जानकारी मिलने कि उम्मीद है ।
मैनपुरी में मिले पुराने अवशेष, जांच-पड़ताल शुरू।