Voter’s Day celebrated in BSA College.
मथुरा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यलय के श्यामाचरण सभागार में में हर्ष और उल्लास के साथ राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पंडित शोभाराम शर्मा एवं महाविद्यलय के प्राचार्य डॉ ललित मोहन शर्मा ने सभी शिक्षको कर्मचारीयों व छात्रों को मतदान के लिए प्रेरित किया व सपथ दिलाई।
मुख्य अतिथि ने कहा कि मतदान जँहा एक ओर अधिकार है वंही दूसरी ओर कर्तव्य भी है। प्राचार्य डॉ ललित मोहन शर्मा जी ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा जीवंत लोकतंत्र है और मतदाता इसकी धुरी है।
इसके साथ ही महाविद्यलय में एक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया जिसमे एन एस एस व एन सी सी की इकाईयों व शिक्षा संकाय पत्रकारिता विभाग ग्रन्थालय विज्ञान विभाग कम्प्यूटर साइंस व एप्लीकेसन विभाग फिजिकल एजुकेशन व स्पोर्ट्स विभाग तथा महाविद्यलय में संचालित उन्नति ट्रेनिग व प्लेसमेंट सेल ने मतदाता जागरूकता से सम्बंधित स्टॉल लगाए।
प्रदर्शनी में एक ओर जँहा नव -मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक व प्रेरित किया गया वंही दूसरी ओर महाविद्यलय के छात्रों द्वारा बनाई गई उत्कृष्ट पेंटिंग हाथ से बने उपयोगी व सजावटी कलाकृतियों को अवलोकनार्थ रखा गया। जिसका अतिथियों शिक्षकों व छात्रों ने भूरी भूरी सराहना की।
कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में सियाराम शर्मा सत्यपाल सिंह ने प्रतिभाग किया। अंत मे राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर महाविद्यलय के सभी सम्मानित प्राध्यापकगण व कर्मचारीगण व छात्र छात्राओं ने राग द्वेष लोभ से परे रहते हुए मतदान की शपथ ली। कार्यक्रम का संचालन डॉ बी के गोस्वामी ने किया।

