महानगर कोंग्रेस ने निकाला केंडल मार्च
मथुरा में शहर कांग्रेस कमेटी के द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया।
इस दौरान 2 मिनट का मौन रखकर पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा दिवंगत पूर्व सचिव को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
आपको बता दें कि लखनऊ में विधानसभा के घेराव के विरोध प्रदर्शन के दौरान एक कार्यकर्ता की मौत होने से कांग्रेसियों में आक्रोश व्याप्त है।
लखनऊ में हुए प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता पूर्व सचिव प्रभात पांडे की मौत हो गई थी कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिस के द्वारा किए गए लाठी चार्ज को प्रभात पांडे की मौत का कारण बता रहे हैं।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसके विरोध में होली गेट चौराहे से विकास मार्केट तक कैंडल मार्च निकाला। वहीं 2 मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। होली गेट से प्रारंभ हुए केंडल मार्च में महानगर अध्यक्ष विक्रम वाल्मीकि के साथ तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हाथों में मोमबत्तियां लेकर सभी कार्यकर्ताओ ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग उठाई।