समाजवादी पार्टी मध्य प्रदेश ने किया विधानसभा का घेराव
समाजवादी पार्टी मध्य प्रदेश द्वारा, मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार विरोधी नीतियों, बिगड़ती कानून व्यवस्था, जनता से की गई वादाखिलाफी, किसानों की समस्याओं, महिला उत्पीड़न, बलात्कार, हत्या की घटनाएं, चोरी, लूट, ठगी, अपराध की घटनाएं, बेरोजगारी की समस्याएं, प्रदेश के बढ़ते भ्रष्टाचार, सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना, जातिगत जनगणना, पिछङा वर्ग को आरक्षण, बंद पुराने कारखाने, मिलों को चालू करना, ठेका कर्मचारियों का नियमतीकरण, प्रदेश में दलित, आदिवासी, पिछड़ा वर्गों पर हो रहे अत्याचारों, नर्सिंग घोटाले, गोवंश की समस्या, दिव्यांग, विधवा एवं वृद्धा पेंशन को बढ़ाने की मांग, भूमिहीनों गरीब परिवारों की भूमि के स्थाई पट्टे दिए जाएं आदि मांगों को लेकर भोपाल में विधानसभा का घेराव किया जिसमें हजारों कार्यकर्ताओं, आम जनों ने भाग लिया विधानसभा घेराव से पूर्व मंच से प्रदेश के नेताओं ने भाजपा सरकार को जमकर कोसा
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनोज यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार हर मुद्दे पर फेल है। किसान परेशान हैं। एमएसपी नहीं मिल रही है। महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं हम इस सरकार को उखाड़ फेकेंगे आज यहां से आंदोलन की शुरुआत हो रही है इसके बाद हर जिले में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा