बिजली का पोल भड़भड़ाकर गिरा बाल बाल बचे लोग
,मथुरा के गोवर्धन रोड ज्ञानदीप स्कूल के सामने रामकृष्ण नगर कॉलोनी में सुबह तड़के भर भरा कर गिरा बिजली का पोल बाल बाल बचे लोग और सुबह-सुबह टहलने जा रही महिलाएं एक बड़ी घटना होने से बाल बाल बची घटना उस समय की है जब सुबह-सुबह कॉलोनी वासी घूमने निकलते हैं रामकृष्ण नगर कॉलोनी में मोड पर लगा पोल जिस पर पिछले कुछ दिनों पहले झज्जर तार चेंज किए गए थे उस समय स्थानीय लोगों ने चिल्ला चिल्ला कर कहा था कि यह पोल गल गया है इसे बदल दीजिए दूसरा लगा दो लेकिन किसी के कान पर जू नहीं रेंगा और आज एक बड़ी घटना होने से बाल बाल बची और उसमें बिजली करंट चालू था घटना का कॉलोनी वासियों ने 100 नंबर पर सूचना दी और तुरंत विद्युत को बंद कराया विद्युत विभाग को लेकर समस्त कॉलोनी वासियों में गुस्सा है की पोल चेंज गलने के बावजूद भी पोल चेंज नहीं किया गया विद्युत विभाग की मनमानी सामने निकल कर आई है