नागिन लेगी नाग का बदला, दुश्मनों ने मारा था नागिन के नाग को
नागिन ने खींच लिया फोटो,हरदोई के युवक को चार बार डसा उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में चंद्र शेखर नाम के एक युवक ने प्रेमी जोड़े नाग को मार डाला था,नागिन ने अपने प्रेमी नाग को मारते देख लिया था, उसी वक़्त नागिन ने सोच लिया था अपने प्रेमी का बदला जरूर लेगी अब नाग की मौत का बदला नागिन ले रही है और अब पूरा गांव युवक का परिवार अजीबोगरीब घटना की वजह से दहशत में है हरदोई के सवायाजपुर थाना क्षेत्र के देवपुर गांव में रहने वालेकुम चंद्र शेखर और सांप से जुडा मामला सामने आया है, हरदोई में इस वक़्त एक मामला सुर्खियों में बना हुआ है,क्योंकि हरदोई में एक युवक के पीछे एक नागिन पड़ी हुई है. परिवार का कहना है एक नागिन ने मेरे बेटे को चार डसा है,युवक के गांव जाकर की जांच पड़ताल देवपुर गांव के रहने वाला चन्द्र शेखर को नागिन लगातार डस रही,है परिवार ने भगवान पर भरोसा जताया है,पिता का कहना है ईश्वर की कृपा से इलाज बेटे का समय पर हो जाता है तो जान बच जाती है, पीड़ित युवक नागिन के भय से अपना घर तक छोड़ चुका है डर से युवक अपने रिश्तदारों के यहां भी रहने जा चुका है, जैसे ही वह घर वापिस लौट कर आता है, नागिन उसे फिर से डस लेती है., नागिन के डर से युवक व उसके परिजनों में दहशत का माहौल है.दअरसल दो साल पहले गांव के बाहर मैदान में युवक चंद्रशेखर खेल रहा था उसी वक्त वह एक सांप के जोड़े को आपस में लिपटा देख लेता है और सांप के जोड़े को मारने का मन बना लेता है, और जोड़े में से एक सांप को मार भी डालता है दूसरा सांप पास की झाड़ियों में भागकर अपनी जान बचा लेता है, तभी से सांप ने सोच लिया की बदला लेकर ही दम लेंगे, ठीक दो साल बाद उस युवक को सांप खोज कर डसना शुरू कर देता है पहली बार सांप ने युवक को 29 अगस्त को दिन में 2:30 बजे काटता है, परिजन आनन फानन में इलाज को ले जाते है जहा डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर दिया था, दूसरी बार 15 अक्टूबर को दिन में, तीसरी बार 21 नवंबर को रात के 3:15 बजे पर और चौथी बार 03 दिसंबर को रात 8 बजे काटता है, तबसे परिवार व गांव के लोग हैरान परेशान है, तब से लोग समझ गए है की सांप यानी नागिन अपने नाग का बदला ले रही है और वह बदला लेकर रहेगी, फिलहाल परिवार का कहना है, युवक को बचाने में लिए किसी तांत्रिक का भी सहारा लेंगे