पीएम आवास योजना का लक्ष्य तय समय से किया जाए पूरा : जिलाधिकारी
गुरुवार को मथुरा के जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने यह बैठक प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थियों को आ रही समस्याओं के समाधान को लेकर ली जिलाधिकारी ने डुंडा विभाग में संचालित योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट को भी देखा जिलाधिकारी ने योजना के अंतर्गत काम कर रही एजेंसी को निर्देश दिया कि उन्हें जो लक्ष्य दिया गया है उसको तय समय से पूरा किया जाए इस बैठक में तमाम अधीनस्थ अधिकारी व डुंडा विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेबैठक के बाद जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है इस योजना के तहत रेहड़ी,पटरी वालों को ₹10 हजार रुपए का लोन दिया जाता है और पहला लोन चुकाने के बाद उन्हें बैंक से एनओसी मिलती है एनओसी मिलने के बाद उन्हें 20 हजार का दूसरा लोन भी आराम से मिल सकता हैलोन लेने वाला व्यक्ति अगर इस प्रक्रिया को ऑनलाइन प्लेटफार्म के के जरिए पूरी करता है तो उसका लोन ब्याज मुक्त कर दिया जाता है इससे डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा मिलता हैबैठक के दौरान जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने सभी निकायों के अधिशासी अधिकारियों को वेंडिंग जोन और नॉन वेंडिंग जोन स्पष्ट करने के भी निर्देश दिए