चाकू से गोदकर कर युवक की निर्मम हत्या
अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के लेहनी द्वितीय मे 22 वर्षीय युवक की चाकू से गोद कर निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या का वजह जमीनी विवाद बताया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार- स्थानीय थाना क्षेत्र के गांव लेहनी द्वितीय मे शिवकुमार गांव के ही एक दुकान में बैठकर मोबाइल देख रहा था l ठीक उसी समय उसके पट्टीदार भी वहां पर आ गए और शिवकुमार के पेट में चाकू मार दिए। युवक जोर-जोर से चीखने चिल्लाने लगा l जिसकी आवाज सुनकर परिजनों के साथ आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच कर तुरंत घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुकरौली ले गए। जहां के डॉक्टरों ने युवक की हालत गंभीर देखते हुए उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिए।परिजनों द्वारा युवक को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। सूत्रों के द्वारा बताया जा रहा है कि युवक के बाबा का भी बहुत पहले जमीनी विवाद में ही हत्या कर दी गई थी। पट्टीदारों ने युवक के जमीन पर कब्जा भी कर लिया था जिसे प्रशासन द्वारा फिर युवक को वापस भी कराया गया था। घटना की सूचना मिलते ही अहिरौली पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कारवाई में जुटी है।मृतक के पिता बिरजू द्वारा हत्या में शामिल तीन नामजद पट्टेदारों के नाम तहरीर पुलिस को देकर न्याय की मांग की है। इस घटना के संबंध में अहिरौली थाना अध्यक्ष रवि कुमार राय द्वारा बताया गया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।