26 C
Mathura
Thursday, November 28, 2024

संस्कृति विवि में स्वामी विवेकानंद के कृतित्व की प्रासंगिकता पर हुई सेमिनार

संस्कृति विवि में स्वामी विवेकानंद के कृतित्व की प्रासंगिकता पर हुई सेमिनार

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सेमिनार में छात्र-छात्राओं ने स्वामी विवेकानन्दजी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की प्रासंगिकता पर अपने-अपने शोधपरक विचार व्यक्त किये। सेमिनार में वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेने की सलाह दी और वैचारिक मजबूती के महत्व पर प्रकाश डाला।
छात्र सौरभ द्विवेदी ने कविता के रूप में अपनी रोचक प्रस्तुति देते हुए कहा कि वो 40 मे ही युवाओं को राह दिखाकर चले गये, हर आदमी को अपना बना कर चले गये। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने नासिक से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन का भी श्रवण किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डा मीनू गुप्ता ने कहा कि विकसित भारत के लिए वर्तमान परिप्रेक्ष्य में युवाओं के लिए स्वामी विवेकानन्द जी का जीवन-दर्शन प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि सूट-बूट व पालिश से नहीं बल्कि चरित्र निर्माण से व्यक्तित्व का निर्माण होता है। डायरेक्टर आफ़ एप्लाइड पालिटिक्स डा रजनीश त्यागी ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द जी जन्म से ही कुशाग्रबुद्धि व तार्किक शक्ति के धनी थे और उन्होंने भारतीय कला व संस्कृति के महत्व को विश्व पटल पर अपने अभिभाषण व कार्य व्यवहार से प्रसारित किया। विश्वविद्यालय के डीन आफ स्टूडेंट वेलफेयर डा डी एस तोमर ने युवाशक्ति को शारीरिक व मानसिक रूप से सशक्त और सकक्षम बनाने के लिए विश्वविद्यालय के विभिन्न क्लबों में अपनी- अपनी नैसर्गिक प्रतिभाओं के साथ सहभागिता सुनिश्चित करनेके लिए प्रेरित किया। विशिष्ट वक्ताओं में प्रो रतीश शर्मा व डीन आफ स्टूडेंट वेलफेयर डा. डी एस तोमर थे। कार्यक्रम का संचालन डा नीलम कुमारी ने किया। कार्यक्रम के अंत में गौरव सारंग ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर शिक्षकों के साथ युवाओं की आवाज के रूप में विभिन्न क्लबों,एन .सी.सी, एन.एस.एस के छात्र भी उपस्थित रहे।

Latest Posts

संस्कृति विवि के संतोष मैमोरियल हाल में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में भाषण देते कुलाधिपति डा. सचिन गुप्ता एवं मंचासीन विशेषज्ञ वक्तागण

संस्कृति विवि के संतोष मैमोरियल हाल में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में देते डा. सचिन गुप्ता एवं मंचासीन विशेषज्ञ वक्तागण संस्कृति विवि में राष्ट्रीय संगोष्ठी के...

प्रेमिका के प्रेम में प्रेमी बना चोर

प्रेमिका के प्रेम में प्रेमी बना चोर जब प्यार परवान चढ़ता है तो कुछ भी अच्छा बुरा समझ नहीं आता ऐसा ही एक मामला गुरुवार...

अधिवक्ताओं का हित सर्वोपरि : अध्यक्ष बार

अधिवक्ताओं का हित सर्वोपरि : अध्यक्ष बार स्वागत सम्मान समारोह में गरीबों को मुफ्त विधिक सहायता देने का दिलाया भरोसामथुरा । बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित...

महिला अधिवक्ता से मारपीट के मामले में बार सेक्रेटरी एसपी सिटी से मिले

महिला अधिवक्ता से मारपीट के मामले में बार सेक्रेटरी एसपी सिटी से मिले महिला अधिवक्ता से मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्यवाही ना होने और...

चेयरमैन बनकर समृद्धि ज्वैलर्स से ठगी का प्रयास करने वाला गिरफ्तार

चेयरमैन बनकर समृद्धि ज्वैलर्स से ठगी का प्रयास करने वाला गिरफ्तार थाना कोतवाली पुलिस द्वारा बताया गया कि शेरगढ़ गांव निवासी राकेश ने बुधवार को...

Related Articles