विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत नन्दकिशोर गुर्जर ने योजनाओं के तहत लाभर्थियों से किया संवाद
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लोनी विधायक नन्दकिशोर गुर्जर ने जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभर्थियों से किया संवाद, पात्र लाभर्थियों को वितरित किया योजनाओं का लाभ, संकल्प विकसित भारत की दिलाई शपथ ,विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने मंगलवार को लोनी के गढ़ी कटैया में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाए के लाभार्थियों के साथ संवाद किया और विभिन्न योजनाओं के पात्र लाभर्थियों को उज्ज्वला, आवास, स्वनिधि व अन्य योजनाओं का लाभ प्रदान किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सत्यपाल प्रधान, विभागीय अधिकारी व अन्य उपस्थित रहें विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कार्यक्रम में कहा आज देश का हर वर्ग कह रहा है कि मोदी की गारंटी, मतलब पूरी होगी, आज मोदी और योगी पर देश प्रदेश को विश्वास है क्योंकि बिना किसी भेदभाव के सरकार ने हर वर्ग की मदद की है उनके जीवन में अभूतपूर्व बदलाव लाने वाले योजनाओं का सफल क्रियान्वयन किया है। आज अंत्योदय के भाव को साकार किया गया है संपूर्ण भारत का सर्वांगीण विकास और सर्व जन के लिए आदर्श मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराना ज़रकर का लक्ष्य है। जल्द भारत विश्वगुरु बनेगा जिसमें हम सभी को अपने हिस्से का योगदान देना।