डांडिया गरबा प्रतियोगिता में अनेकों महिलाओं एवं बच्चों ने भाग लिया
महाविद्या गली मित्र मंडल द्वारा आयोजित डांडिया गरबा प्रतियोगिता में अनेकों महिलाओं एवं बच्चों ने भाग लिया, जिसमें विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए, यह डांडिया कार्यक्रम प्रतियोगिता के रूप में मनाया गया, यहां पर कई बच्चों एवं महिलाओं को प्रशस्ती पत्र भी वितरण किए गए, ब्रज के लोकप्रिय भजनों पर गरबा प्रतियोगिता में शामिल हुई महिलाओं ने नृत्य किया, एवं अपनी अपनी विभिन्न नृत्य कलाओं का प्रदर्शन किया, आयोजन करता कान्हा चतुर्वेदी, कृष्णकांत चतुर्वेदी ,प्रिया चतुर्वेदी, माधवी चतुर्वेदी ,प्रीति चतुर्वेदी ,राधव पाठक,, वेदांत पाठक, नंदू पाठक, मोहिनी चतुर्वेदी, गोपी चतुर्वेदी, एवं समस्त महाविद्या गली मित्र मंडल के द्वारा यह आयोजन किया गया, गरबा प्रतियोगिता में सैकड़ो की संख्या में महिलाओं बच्चों युवतियों ने भाग लिया