16.7 C
Mathura
Saturday, December 21, 2024

हिन्दी काव्य पाठ में आरआईएस की निधि ने मारी बाजी

हिन्दी काव्य पाठ में आरआईएस की निधि ने मारी बाजी

राजीव इंटरनेशनल स्कूल की मेधावी छात्रा निधि पाराशर ने सम्विद गुरुकुलम सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल मथुरा की मेजबानी में हुई इंटर स्कूल हिन्दी काव्य पाठ प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता में मथुरा जनपद के लगभग एक दर्जन स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।


सम्विद गुरुकुलम सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल में राष्ट्र चिंतन दिवस पर हुई हिन्दी काव्य पाठ प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने अपनी वाणी का न केवल जलवा दिखाया बल्कि निर्णायकों को भी मंत्रमुग्ध कर दिया। अंत में निर्णायकों ने निधि पाराशर को प्रतियोगिता का विजेता घोषित करते हुए उसे प्रमाण-पत्र और शील्ड प्रदान की।


आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने हिन्दी काव्य पाठ में पहला स्थान हासिल करने वाली छात्रा निधि पाराशर को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि प्रत्येक छात्र-छात्रा को अपनी मातृभाषा हिन्दी से लगाव होना चाहिए। उन्होंने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वे अपने धर्म और संस्कृति को न केवल जानें बल्कि उसके अनुरूप आचरण भी करें।


प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने कहा कि राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राएं बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं, इस बात को मेधावी छात्रा निधि पाराशर ने काव्य पाठ में पहला स्थान हासिल कर सही साबित कर दिखाया। श्री अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा का मकसद सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं बल्कि हर क्षेत्र में निपुणता हासिल करना होना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजीव इंटरनेशनल स्कूल में प्रत्येक विद्यार्थी की रुचि का ध्यान रखा जाता है तथा उसे अपनी प्रतिभा दिखाने के पर्याप्त अवसर भी मुहैया कराए जाते हैं।
स्कूल की शैक्षिक संयोजिका प्रिया मदान ने निधि को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक छात्र-छात्रा को अपनी मातृभाषा से लगाव होना चाहिए। हिन्दी काव्य पाठ में निधि ने पहला स्थान हासिल कर यह साबित किया कि मेहनत और लगन से हर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।

हिन्दी काव्य पाठ में आरआईएस की निधि ने मारी बाजी

Latest Posts

गिरिराजजी के दर पहुंचे महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी महाराज

गिरिराजजी के दर पहुंचे महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी महाराज गिरिराज प्रभु का किया महाभिषेक  गोवर्धन। भगवान कृष्ण की प्रमुख लीलास्थली गोवर्धन में भक्ति की धारा प्रभावित हुई।...

ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश करने वाला आरोपी हिरासत में

ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश करने वाला आरोपी हिरासत में वृन्दावन की गौरानगर कॉलोनी में कुछ दिनों पूर्व घटित घटना में ट्रैक्टर से कुचलने की...

खादर की ज़मीन पर भूल से भी न करे निर्माण,डीएम ने दी चेतावनी

खादर की ज़मीन पर भूल से भी न करे निर्माण,डीएम ने दी चेतावनी मथुरा के जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने भू माफियाओं को चेतावनी दी...

तहसील महावन परिसर में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुआ।उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी रहे मौजूद

तहसील महावन परिसर में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुआ।उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी रहे मौजूद आज शनिवार को तहसील...

श्री कृष्ण जन्म स्थान पर मनाया गया विश्व ध्यान दिवस

श्री कृष्ण जन्म स्थान पर मनाया गया विश्व ध्यान दिवस योग और ध्यान एक दूसरे के पूरक कहे जाते हैं। माना जाता है कि ध्यान...

Related Articles