मुरादाबाद जनपद के थाना मूंढापांडे क्षेत्र के दलपतपुर चौराहे पर बनी मार्केट मोबाइल शॉप की दुकान को चोरों ने अपना निशाना बना लिया चोरों के कीमती सामान चुराने के बाद दुकान स्वामी गहरे सदमे में है दुकान स्वामी जब सुबह अपनी दुकान पर रोजाना की तरह पहुंचा उसने जब देखा मेरी दुकान के ताले पहले ही खुले हुए हैं तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई फिर दुकान का शटर उठाया तो दुकान के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था जब मीडिया को जानकारी देते हुए दुकान स्वामी ने बताया की मैं अपनी दुकान रोजाना की तरह रात 8:00 बजे बंद कर कर अपने घर गया था सुबह होते ही जब अपनी दुकान पर मैं आया ताले खोलने जब मैं चला तब मेरे पैरों तले जमीन खिसक गई दुकानदार स्वामी ने यह भी बताया चोर कोई बाहर का नहीं है उसके पास मेरे दुकान की दूसरी चाबी है ताले चाबी से खोले गए हैं क्योंकी चोर ने ताला तोड़ा नहीं खोला है फिलहाल दुकानदार स्वामी ने इन अज्ञात चोरों के खिलाफ मूंढापांडे पुलिस ने तहरीर दे दी है पुलिस आगे की वैधानिक कार्यवाही में जुट गई है.