डीग — गांव नरायना कटता के पास शनिवार को प्रातः मंदिर के दर्शन करने जा रहे एक वृद्ध को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और टक्कर लगने से वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई।सदर थाना पुलिस के ए.एस आई सुरेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि डीग नगर मार्ग पर गांव नारायणा कटता के पास मंदिर के दर्शन करने जा रहे एक वृद्ध को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।इस दौरान वृद्ध नथुनी जाटव की मौके पर मौत हो गई।पुलिस ने मृतक वृद्ध का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौप दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश शुरु कर दी है।