भागलपुर — बबरगंज थाना क्षेत्र के कमलनगर कॉलोनी में शाम को छात्रों के दो गुटों में जमकर झड़प हुई और इस झड़प में लोगों पर दहशत फैलाने के लिए मनचले युवकों ने बम बाजी तक कर दी, जोरदार बम के धमाके से बीच बाजार में भगदड़ मच गई | उसके बाद 3 मनचले युवक मोटरसाइकिल पर सवार एक युवती को छेड़खानी करने लगते हैं । उसके बाद आम लोगों ने तीनों युवकों को दिलेरी दिखाते हुए पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों कि जब तहकीकात करने लगी तो एक युवक के कमर से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ | तीनों युवक को पुलिस गिरफ्तार कर थाने ले आई ।
गौरतलब हो कि यह इलाका नशे के धंधे करने वाले और नशेबाजो का अड्डा बन गया है | स्थानीय वार्ड पार्षद का कहना है कि आए दिन यहां पर ड्रग्स का सेवन कर अपराधी किस्म के युवक लगातार अपराधिक घटना को अंजाम दे रहे हैं, यदि पुलिस की गश्त अगर होती रहे तो शायद इस पर लगाम लगाया जा सकता है। नहीं तो आएं दिन बहुत बड़ी घटना हो सकती हैं।