बाराबंकी — मामला तहसील रामनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत करौता से है जहां रामचंद्र पुत्र सियाराम के घर शादी का खाना बनाते समय सिलेंडर फटने से आग लग गई जिससे रामचंदर के यहां लगभग डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ | घर के बगल में रहने वाले कामता पुत्र अशर्फीलाल राम सागर पुत्र अशर्फीलाल की लड़की शादी चांदनी के यहां मंगल गीत गाते हुए शादी की तैयारियां में महिलाएं लगी हुई थी |तब तक आग की चपेट से उनके घर में आग लग गई जिससे शादी का सारा दान दहेज जलकर खाक हो गया |परिवार जन का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है |आग लगने की सूचना चौकी लालपुर करौता चौकी प्रभारी राहुल शर्मा को मिलते ही अपनी पूरी टीम को ले जाकर के आग बुझाने लग गए जिस पर कोई जान माल का खतरा ना हुआ परंतु फायर ब्रिगेड मशीन आग बुझने के बाद भी घंटो बाद दिखाई नही दी |