23.7 C
Mathura
Thursday, December 26, 2024

नरी सेमरी नकरकोट वाली माँ की तीज की चमत्कारिक आरतियों की झलक पाने को उमड़ा भक्तों का जनसैलाब

नरी सेमरी नकरकोट वाली माँ की तीज की चमत्कारिक आरतियों की झलक पाने को उमड़ा भक्तों का जनसैलाब

विधानसभा छाता के गांव नरी सेंमरी में तीज की चमत्कारिक आरतियों की झलक पाने के लिए भक्तों का जनसैलाब उमड पडा। देवी माँ मंदिर प्रांगण में आने वाले प्रत्येक श्रद्वालु भक्तगण आगरा वासियों की आरतियों की एक झलक पाने के लिए आतुर थे। भीड को नियंत्रित करने के लिए एस एस पी शैलेश कुमार पांडेय, पुलिस क्षेत्राधिकारी गौरव त्रिपाठी, तहसीलदार छाता मनोज वार्ष्णेय, कोतवाल प्रभारी संजीव दुबे व मेला प्रभारी जगत सिरोही को पीएसी का सहयोग लेना पडा। तीज की चमत्कारित आरतियों के सकुशल सम्पन्न होने की एसएसपी पल-पल पर जानकारी लेते रहे। साय को आरतियों के समय भीड का दबाव बढ़ने पर भारी पुलिस बल को मेला मंदिर परिसर पर तेैनात कर दिया। जो कि समय-समय पर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देष दे रहे थे।
तहसील मुख्यालय से करीब 6 कि0 मी0 राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सेंमरी गांव में नवरात्रों के अवसर पर दस दिवसीय मेला चल रहा हैं। इस मेला में आर्कशण का मुख्य केन्द्र आगरावासियों की चमत्कारिक आरतियां होती हैं। जो कि तीज के दिन होती हैं। देवी मां की चमत्कारित आरतिया भक्तगणों व दर्शनार्थियों के लिए प्रमुख पर्व माना जाता है।
नरी सेंमरी मेला में इस वर्ष तीज के पर्व पर आगरावासी धांधू भगत के परिजन पहली आरती कृष्ण बल्लभ, दूसरी दिलीप गौड़, तीसरी विनोद भगत, चौथी चंदा गुरु, पांचमी पंकज सारस्वत, नृत्य गौड़ आदि ने बडे जोश के साथ चमत्कारिक आरतियों में भाग लिया। इस आरती को देखने के लिए हजारों भक्तगण अपने-अपने स्थानों पर टकटकी लगाये बैठे थे। इन चमत्कारिक आरतियों के महत्व को जानने के लिए दर्शको का जनसमूह उमड पडा। बडे-बडे दीपकों की तेज लौ पर सफेद चादर को रखा जाता है। मगर वह चादर देवी मां की अनुकम्पा से चादर जलती नही है।

बताते है कि आगरा निवासी धांधू भगत ने देवी मां की हिमाचल प्रदेश के कागडा में पूजा अर्चना की थी। धांधू भगत की पूजा से देवी मां प्रश्न हो गयी ओर धांधू भक्त से वर मांगने को कहा। वही धांधू भक्त ने वर देवी माँ को अपने निज निवास स्थल पर चलने के लिए आमंत्रित किया। जिसे देवी मां ने सहर्ष स्वीकार कर लिया। लेकिन देवी मां ने धांधू भक्त के सामने एक शर्त रख दी। कि रास्ते में तुम जहां भी पीछे मुडकर मुझे देखेगा तो में अंर्तध्यान हो जाऊंगी। शर्त स्वीकार करने के बाद देवी मां धांधू भक्त के साथ चल पडी। वही रास्ते में छाता के सेंमरी गांव के निकट धांधू भक्त को अपने पीछे देवी मां के आने पर शक हुआ तो उसने पीछे मुडकर देख लिया। बस फिर क्या देवी मां वहीं अर्न्तध्यान हो गयी। वही आरतियों के समय पर मेला में एस एस पी शैलेश कुमार पांडेय उपजिलाधिकारी श्वेता सिंह तहसीलदार मनोज कुमार वार्ष्णेय, पुलिस क्षेत्राधिकारी गौरव त्रिपाठी , थाना प्रभारी संजीव दुबे, मेला प्रभारी जगत सिरोही , कस्बा इंचार्ज सुधीर नागर,मंदिर कमेटी पूरन भगत , दाऊजी, रामहेत, मोहित, धर्मेंद्र, खगेंद्र, टीकम वकीलमेला ठेकेदार अशोक भार्गव, बीरी सिंह जादौन, राजू भार्गव, सर्किल के थानों से भारी मात्रा पुलिस बल तेनात रहा।

नरी सेमरी नकरकोट वाली माँ की तीज की चमत्कारिक आरतियों की झलक पाने को उमड़ा भक्तों का जनसैलाब
नरी सेमरी नकरकोट वाली माँ की तीज की चमत्कारिक आरतियों की झलक पाने को उमड़ा भक्तों का जनसैलाब

Latest Posts

आबकारी की टीम ने गोवर्धन चौराहा स्थित लव विंग कैफे पर मारा छापा 52 बियर की कैन की जब्त

आबकारी की टीम ने गोवर्धन चौराहा स्थित लव विंग कैफे पर मारा छापा 52 बियर की कैन की जब्त थाना कोतवाली के गोवर्धन चौराहा स्थित...

बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में दो लोग हुए घायल

बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में दो लोग हुए घायल थाना रिफाइनरी के बाद के समीप दो बाईकों की आमने-सामने हुई टक्कर दो घायल अस्पताल में कराया...

200 बड़े बकाएदारों को निगम का नोटिस

200 बड़े बकाएदारों को निगम का नोटिस मथुरा नगर निगम के कर विभाग ने बड़े बकाएदारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। निगम ने...

वृंदावन पुलिस ने खोए हुए फोन लौटाए, खोए फोन पाकर श्रद्धालुओं के चेहरे खिले

वृंदावन पुलिस ने खोए हुए फोन लौटाए, खोए फोन पाकर श्रद्धालुओं के चेहरे खिले मंदिरों में श्रद्धालुओं के मोबाइल चोरी पर लगाम लगाने और गुम...

अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा द्वारा मनाई गई मालवीय जयंती गौ पालकों को किए कंबल वितरण

अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा द्वारा मनाई गई मालवीय जयंती गौ पालकों को किए कंबल वितरण अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा द्वारा वृंदावन स्थित हासानंद गौ सेवा...

Related Articles