Haryana khabar news ( Haryana)अब जब भी हम विज्ञापनों(advertisement) की तरफ देखते हैं तो वह और ज्यादा अपनी तरफ आकर्षित करते हैं। अब विज्ञापन ग्राहकों को लुभाने का काम ज्यादा करते हैं।
सारी कंपनियां का यही एक मोटिव रहता है, कि वह किस तरह अपने मजेदार विज्ञापनों को लेकर आएं और सभी ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करें। कुछ विज्ञापन तो ऐसे होते हैं जो लोगों को हंसाते हंसाते उनका पेट तक दुखा देते हैं।
इसी विज्ञापन की रेस में जोमैटो Zomato और ब्लिंकइट ( blinkit) वाले सबसे आगे हैं। जोमैटो और ब्लिंकइट आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। उनके इस तरह के विज्ञापनों को देखकर लोगों को पुरानी पिक्चरें पॉपुलर, डायलॉग्स तक याद आ जाते हैं।
जहां विज्ञापनों की रेस में जोमैटो और ब्लिंकइट के विज्ञापन सबसे आगे हैं, तो वहीं इन्हीं के बीच एचडीएफसी (HDFC Bank) बैंक भी कूद पड़ा। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट डाला गया जो खूब वायरल हुआ।
जहां पर जोमैटो और ब्लिंकइट के साइन बोर्ड को एक रोड की तरफ से लगाया गया था। जिस पर ब्लिंकइट के बोर्ड पर लिखा था दूध मांगोगे दूध देंगे तो वही जोमैटो के बोर्ड पर लिखा था कि खीर मांगोगे तो खीर देंगे।
जहां लोग जोमैटो तो और ब्लिंकइट के साइन बोर्ड पर अपने-अपने रिएक्शंस डाल रहे थे तो वही एचडीएफसी ने भी इसी बीच अपने एक बोर्ड पर शेयर करते हुए लिखा कि लोन( loan ) मांगों के 10 मिनट में डिसबर्स ( disburse) देंगे।
कंपनियों की यह विज्ञापन की करतब सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रही है। यह अलग-अलग कंपनियों का ग्राहकों को अपनी तरफ खींचने का एक जरिया है।
तो वहीं इस लेकर एचडीएफसी बैंक की खिंचाई भी कर दी गई कुछ लोगों ने बैंक से कहा कि भाई जमा नहीं! वहीं एक दूसरी उसने लिखा कि यह दिन दूर नहीं जब दूध लेने के लिए भी लोन लेना पड़ेगा।