मथुरा – जीआरपी पुलिस ने ट्रेनों में चेन पुलिंग कर लूटपाट करने वाले गिरोह के बदमाशो से पुलिस की मुठभेड़ हो गई इस मुठभेड़ में 50 हज़ार का इनामी बदमाश प्रदीप सिंधी घायल अवस्था में जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है बताया जाता है कि प्रदीप सिंधी लंबी दूरी पर जाने वाली ट्रेनों में चेन पुलिंग करके लूटपाट करने का काम करता था जीआरपी द्वारा इस पर 50 हज़ार का इनाम भी घोषित किया गया था और यह डकैती के मामले में भी काफी दिनों से वंचित चल रहा था एस पी रेलवे मुस्ताका अली का का कहना मथुरा जंक्शन से कोटा आउटर के निकट जीआरपी पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई इस मुठभेड़ में प्रदीप सिंधी घायल हो गया उसका दूसरा साथी फरार हो गया है पुलिस का कहना है कि 50,000 के इनामी को गिरफ्तार किया है पुलिस उसके अन्य साथी की तलाश कर रही।