युवा किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या जिले में हई मूसलाधार बारिश के चलते युवा किसान की कई बिग्गा जमीन हो गई थी जलमग्न
मथुरा अभी न्यूज़ (ब्रजवासी ) आपको बता दें कि फरह इलाके के ईकदंता ऑल निवासी सोनपाल, रविवार की देर शाम अपने खेत पर गया हुआ था जब वह देर रात तक सोनपाल वापस नहीं लौटा तो उसके परिजनों को चिंता हुई ,परिजनों ने सुबह जाकर खेत पर देखा तो, सोनपाल के परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई क्योंकि सोनपाल का शव फांसी के फंदे पर झूल रहा था। इसे देख परिजनों में चीख-पुकार मच गई किसान द्वारा की गई आत्महत्या के चलते गांव में सनसनी फैल गई।वही मोके पर पहुचे ग्रामीण घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े यहां ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को फांसी के फंदे से उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। यहां पोस्टमार्टम पर मौजूद मृतक के रिश्तेदार ने बताया कि जिले में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते सोनपाल की धान की फसल पूरी तरीके से डूब गई थी और इसके चलते उसका लाखों रुपए का नुकसान हो गया था और वह लाखों रुपए के कर्जे में दब गया था जिसके चलते उसने आत्महत्या की है।
