घुवारा — सुबह करीब 9 बजे प्यासे पेट्रोल पंप के पास दो मोटरसाइकलों की आमने सामने से भिड़ंत हो गई है जिसमे एक मोटरसाइकिल चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया और दूसरी मोटरसाइकल चालक को मामूली चोटें आई है लेकिन प्राथमिक उपचार के दौरान घायल फूलसिंह बारीनाउ ने दम तोड़ दिया।
मृतक फूलसिंह पत्तल उठाने का काम करने बीते शाम अंतोरा जिला टीकमगढ़ गया था | रात्रि को काम किया इसके बाद अपनी पुरानी बजाज डिस्कबर मोटरसाइकल से लौट रहा था लेकिन जैसे ही प्यासे पेट्रोल पंप के पास पहुचा तो वहां शाहगढ़ की ओर से आ रही हीरो की सुपर स्पेंडर मोटरसाइकल से आमने सामने से भिड़ंत हो गई है |आरोपित सन्तोष मिश्रा शादी विवाह कार्यक्रम सपन्न कराकर लौट रहे थे।
मृतक फूलसिंह का सिर सड़क में जोर से टकरा गया जिससे मृतक को सिर में गम्भीर चोटें आ गई |वह बेहोश हालात में जमीन पर पड़ा रहा |राहगीरों ने तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी और उसी समय तत्काल उपथाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार मौके पर पहुचे और घायल फूलसिंह को 108 एम्बुलेंस की ममद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुवारा पहुचाया जहा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने प्राथमिक उपचार किया गया और घायल फूलसिंह के लिए जिला अस्पताल टीकमगढ़ रैफर कर दिया गया जहां टीकमगढ़ जाते समय रास्ते मे घायल फूलसिंह ने दमतोड़ दिया।
मजदूरी कर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में हुई मौत
