क्या आपने कभी ऐसा देखा है कि जब कलेक्टर के ऑफिस में ही जब कोई नकली कलेक्टर बन के आ गया हो |
दरअसल आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर में उस समय हंगामा हो गया जब एक शख्स ने जिले का नया कलेक्टर होने का दावा किया और वह कहने लगा कि उसे नई नियुक्ति मिल गई है और वह कार्यालय संभालने आया है |
जिसके बाद वहां मौजूद कलेक्टर के स्टाफ को युवक की हरकत पर शक हुआ और इसकी सूचना पुलिस को दी गई |
जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को थाने ले आई | लेकिन इसी बीच मौका देख वह भाग गया और पुलिस उसकी तलाश कर रही है |
आपको बता दे की शुक्रवार की सुबह ग्वालियर कलेक्ट्रेट पर जिले का नया कलेक्टर होने का दावा करने वाला एक व्यक्ति स्कूटर पर कलेक्ट्रेट पहुंचा और कलेक्टर स्टाफ अभिषेक तिवारी से कहने लगा कि मैं ग्वालियर का कलेक्टर हूं और मेरे साथ जुड़ें |इसी के साथ उन्होंने स्टेनो को चेंबर दिखाने को कहा |
जिसके बाद अभिषेक तिवारी ने बताया कि अभी तक कार्यालय में ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है तो अपना ज्वाइनिंग लेटर दिखाएं |
उस पर फर्जी कलेक्टर ने कहा कि राष्ट्रपति ने सीधे तौर पर इसे मंजूरी दे दी है और यह सुनकर कर्मचारियों के होश उड़ गए और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी |
फिर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया | लेकिन जब पुलिस उसे थाने ले जा रही थी तो कलेक्टर होने का दावा करने वाले युवक ने मौका देखा और फरार हो गया | इसके बाद अब पुलिस स्कूटर के नंबर के आधार पर युवक की तलाश कर रही है |
फिलहाल युवक का नाम शाक्य बताया जा रहा है और बाक़ी सब कुछ युवक से पूछताछ करने के बाद ही पता चलेगा कि उसने ऐसा क्यों किया | इस संबंध में कलेक्टर कार्यालय से भी पूरी जानकारी ले ली गई है |
फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज और वाहन नंबर के आधार पर व्यक्ति की तलाश कर रही है | लेकिन फिर भी लोगों के मुताबिक ही अनोखा मामला बेहद ही चौंकाने वाला है |