कहते हैं कि कुछ बच्चों में ऐसी प्रतिभा होती है जिसको वह कभी भी और कहीं भी दिखाने के लिए तैयार रहते है फिर चाहे वह स्कूल में हो या फिर सड़क किनारे खड़े बस का इंतजार करते समय हो | वह हर जगह अपना टैलेंट को दिखाने में नहीं चूकते |
इतना ही नहीं वह अपनी प्रतिभा दिखाते वक्त खुद भी आनंद लेते हैं | क्यूंकि ये बच्चे नैचुरली आर्टिस्ट होते हैं और उनकी हरकतों को देखना आनंददायक है |
जी हाँ, दरअसल आपको बता दें कि डांस इंडिया डांस की एक्स कंटेस्टेंट आध्याश्री उपाध्याय भी कुछ ऐसी ही कलाकार हैं |
क्यूंकि सैयां दिल में गाने पर उनका डांस का एक बेहद प्यारा वीडियो इंटरनेट पर आजकल खूब वायरल हो रहा है जिसको देखने के बाद आपको भी मजा आएगा |
आपको बता दे की इस वीडियो को उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है | इस वीडियो की शुरुआत में छोटी बच्ची स्कूल यूनिफॉर्म में सैयां दिल में आना रे गाने पर थिरकती नजर आती हैं |
इस वीडियो में आध्यश्री की एनर्जी से आप समझ सकते हैं कि वह कितनी अच्छी डांसर हैं और उन्होंने स्कूल ड्रेस में इस गाने पर गजब का डांस किया | वीडियो में आप गौर करेंगे तो समझ आएगा कि वह सड़क किनारे डांस कर रही है और उन्होंने अपने डांस स्टेप्स से लोगों का दिल जीत लिया |
इस डांस वीडियो को जिसमे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है उसके कैप्शन में लिखा है की सइयां दिल में आना रे |
फिलहाल वीडियो को 16 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था और तब से इस वीडियो पर बड़ी संख्या में कमेंट आने शुरू हो गए हैं | इस छोटी लड़की की प्रतिभा और एनर्जी के लेवल को देखकर सभी यूजर्स बेहद ही हैरान हैं और अभी तक इस वीडियो ने 5.6 मिलियन व्यूज भी बटोरे है |
यहां एक इंस्टाग्राम यूजर ने कहा है की वह लड़की बहुत प्यारी है और इसका डांस तो कमाल है तो वहीं एक अन्य ने लिखा है की क्यूटी पाई, तुम बहुत प्यारी हो,लव यू अलॉट |