हमारे देश में सोशल मीडिया पर हमेशा किसी ना किसी मामले को लेकर माहौल जरूर गरमाया रहता है क्यूंकि कभी कुछ सुर्खियों में रहता है तो कभी कुछ | इस कड़ी में अब एक नेता जी का चुनावी पोस्टर वायरल हो चुका है |क्योंकि, उन्होंने जनता से जिस तरह के वायदे किए हैं उसे देखकर लोग दंग रह गए |
दरअसल आपको बता दे की हरियाणा के सिस्साढ़ गांव में सरपंच पद के लिए चुनाव होने वाले हैं और यहां भाई जयकरण लठवाल भी चुनावी मैदान में उतरे हैं और जनता के लुभाने के लिए काफी मजेदार वादे कर रहे हैं |
लेकिन इनकी बातें इतनी खतरनाक है कि उनको देखकर लोग दंग रह गए | क्योंकि, जयकरण ने जनता से कुल 13 वादे किए हैं |जिनमें उन्होंने यह कहा कि जीतने पर वो गांव में तीन एयरपोर्ट बनाएंगे | महिलाओं को फ्री में मेकअप किट देंगे और फ्री वाईफाई की सुविधा देंगे |
इसके अलावा उन्होंने कहा कि 20 रुपए लीटर पेट्रोल कर देंगे | GST भी खत्म कर देंगे और साथ ही हर परिवार को एक बाइक फ्री में देंगे |इस लिस्ट को देखने के बाद आप भी जरूर घबरा गए होंगे और सोच रहे होंगे कि क्या ये सच में हो सकता है |
फिलहाल यह पूरी तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है और अलग-अलग जगहों पर लोग जमकर इसे शेयर कर रहे हैं | ट्विटर पर IPS ऑफिसर अरुण बोथरा ने भी इस तस्वीर को शेयर करते हुए कहा कि मैं भी इस गांव में शिफ्ट होने जा रहा हूं |
अब यह पोस्ट वायरल हो चुका है और इसे आठ हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद किए हैं | जबकि एक हजार से ज्यादा लोगों ने रिट्वीट किए हैं |इस पूरे पोस्टर पर लोगों की अजीबोगरीब कमेंट अब भी जारी है |