कन्नौज जनपद के ग्राम पंचायत नेकनामपुर का मामला आया सामने
जहां योगी मोदी की कल्याणकारी योजनाओं को पलीता लगा रहे हैं प्रधान सचिव वही योगी के कार्यकाल में नहीं हो रहा कोई विकास सिर्फ कागजों में ही सीमित रह जाता है विकास गांव की गलियां तालाबों में तब्दील बीमारियों से ग्रामीण परेशान नहीं पहुंचता है सफाई कर्मी
इत्र की नगरी कन्नौज का हाल हुआ बेहाल
जनता के बीच नहीं पहुंचता है कोई विधायक सांसद मंत्री सचिव प्रधान से लेकर के अन्य अधिकारी नहीं होते हैं जनता के बीच रूबरू ग्रामीण जनता परेशान चुनाव के समय ही दिखाई देती है ग्रामीण जनता देखने की बात यह है कि क्या योगी की सरकार में भी इसी तरीके से भ्रष्टाचार और धांधली कायम रहेगी या फिर उच्च अधिकारी संज्ञान में लेकर विकास कार्य का मार्गदर्शन करते हैं