संस्कृति विवि में मनाया गया वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे
मथुरा। संस्कृति स्कूल आफ साइकोलाजी द्वारा ‘वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे’ के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर वक्ता विद्यार्थियों ने बड़े विस्तार से मानसिक विकास और स्वास्थ्य पर प्रकाश डाला और बताया कि हमारे समग्र विकास में मानसिक स्वास्थ्य का क्या महत्व है। विद्यार्थियों ने यह भी बताया कि हमारे आसपास के माहौल से मानसिक स्वास्थ्य किस तरह से प्रभावित होता है और उसके लिए किन बातों का ध्यान रखना आवश्यक होता है।
![संस्कृति विवि में मनाया गया वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे](https://abhinews.co.in/wp-content/uploads/2022/10/9387ee73-e3af-498a-bcf0-2852e1cbce7a-1-1024x398.jpg)
संस्कृति मनोविज्ञान विभाग में आयोजित इस उपयोगी व्याख्यान माला में विद्यार्थियों ने दो लघु नाटिकाएं प्रस्तुत कर इस गंभीर विषय को सुरुचिपूर्ण बनाते हुए जागरूता के संदेश दिए। इन नाटिकाओं द्वारा बताया गया कि सामान्य परिवारों में होने वाली कलह का बच्चों के जीवन पर किस तरह और कितना प्रभाव पड़ता है, जिसका असर उनके मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है। मनोविज्ञान विभाग की द्वितीय वर्ष की छात्रा प्रीती लोधी ने अपने वक्तव्य में कहा कि जब हमारा मस्तिष्क स्वस्थ रहता है तो हमारे शरीर का विकास भी अच्छा होता है। मानसिक स्वास्थ्य का असर पूरे व्यक्तित्व पर होता है और हमारा व्यक्तित्व हमारे मानसिक स्वास्थ्य को बताता है। अच्छे मानसिक स्वास्थ्य के लिए सबसे जरूरी हमारे आसपास का अच्छा वातावरण होता है। छात्र मनीष कुमार ने उन उपायों पर प्रकाश डाला जिनके द्वारा मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रखा जा सकता है। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत की गई नाटिकाओं में छात्रा अंजली, उमा, आस्था, वंदना, , छात्र मनीष, रवी, सूरज, कपिल, प्रमोद, राहुल ने सहभागिता की।
विद्यार्थियों के अलावा असिस्टेंट प्रोफेसर डा. उर्वशी शर्मा, डा. नवीन श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे क्यों मनाया जाता है और कब यह शुरू हुआ इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन छात्रा अन्वी दीक्षित और वेदिका रुहेला द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत संस्कृति स्कूल आफ साइकोलाजी की डा. मोनिका अबरोल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।