ललितपुर में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई कार्यशाला
भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेई जी के जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर 19 से 25 दिसंबर तक पूरे देश में ‘‘सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर’’ मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सुशासन दिवस कार्यशाला का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी कमला कांत पाण्डेय की अध्यक्षता में किया गया।
कार्यक्रम ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त तत्कालीन जिलाधिकारी ललितपुर ओ० पी० वर्मा ने ऑनलाइन जुड़कर ललितपुर में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के नेतृत्व में कराए जा रहे विकास कार्यों की सराहना की, उन्होंने अपने तैनाती समय के अनुभव साझा करते हुए तत्कालीन और वर्तमान विकास कार्यों के बारे में बताया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश श्रीवास्तव, डीसी मनरेगा, पीडी-डीआरडीए दीपक यादव, जिला अर्थ एवं सख्याधिकारी राजेश सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 देवेन्द्र पाल सिंह, सहायक निदेशक मत्स्य, उपायुक्त उद्योग, जिला कृषि अधिकारी, सहायक निबंधक सहकारिता, अधिशासी अभियंता जल संस्था, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।