चौथ वसूली के आरोप में महिला महामंडलेश्वर व अन्य महंत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
मथुरा अभी न्यूज़ (राहुल ठाकुर,वैभव भारद्वाज ) वृंदावन में संत फूलडोल बिहारी महाराज ने महिला महामंडलेश्वर समेत दो लोगों पर चौथ वसूली सहित क़ई आरोप में कराई रिपोर्ट दर्ज, जांच में जुटी पुलिस।
वृन्दावन के परिक्रमा मार्ग स्थित चेतन कुटी आश्रम व चतु संप्रदाय के महंत फूलडोल बिहारी दास महाराज ने महामंडलेश्वर धर्मेंद्र गिरी एवं महिला महामंडलेश्वर के खिलाफ 1000000 रुपए की चौथ मांगने व धमकी देने के आरोप में कोतवाली में अभियोग पंजीकृत कराया है ।
फूलडोल बिहारी महाराज के अनुसार उन्होंने इन दोनों को महामंडलेश्वर अस्वीकार करते हुए अपने आश्रम में बैठक कर इनका विरोध किया था। तभी से आरोपियों ने क्षुब्ध होकर उनके आश्रम में रहने वाले एक नागा साधु का फोटो अपने मोबाइल पर फॉरवर्ड करवा लिया। और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगे।
तथा 1000000 रुपए की चौथ मांगी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
आपको बता दें इससे पहले महिला महामंडलेश्वर ने संत फूल डोल बिहारी दास एवं नागा साधु पर अश्लील फोटो भेजने के आरोप में केस दर्ज कराया था।
दोनों तरफ से हुए मुकदमे के बाद संत समाज में इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।