वृंदावन पुलिस ने खोए हुए फोन लौटाए, खोए फोन पाकर श्रद्धालुओं के चेहरे खिले
मंदिरों में श्रद्धालुओं के मोबाइल चोरी पर लगाम लगाने और गुम मोबाइलों की तलाश के लिए पुलिस ने योजना बनाई है, जिसमें मोबाइल चोरी की शिकायत आने पर सात दिनों के अंदर सर्विलांस के लिए भेजा जाएगा। मोबाइलों पर हो रही कार्रवाई कराने के साथ ही वृन्दावन पुलिस ने टीम बना रखी है।
जानकारी अनुसार वृंदावन पुलिस ने चोरी हुए फोनो को ढूंढ निकाला है। वहीं मोबाइल फोन के मालिकों ने जानकारी देते हुए बताया कि मैं 4 अप्रैल 2024 को अपने परिवार के साथ वृन्दावन दर्शनार्थ आया था उसी दौरान प्रेम मंदिर के समीप मेरा एवं मेरी बेटी का फोन कही गुम हो गया था जिसकी मैने शिकायत वृन्दावन कोतवाली में की थी।
जहां आज बुधवार 25 दिसंबर 2024 को वृन्दावन कोतवाली में मुझे बुलाया गया था, वहां मुझे मेरे दोनों खोए हुए फोन लौटा दिए गए है, जिसके लिए मैं वृंदावन पुलिस को धन्यवाद देता हू।
वहीं एक अन्य व्यक्ति जो कि चैतन्य बिहार वृन्दावन का रहने वाला है उसका भी वृन्दावन पुलिस ने मोबाइल फोन लौटाया।