वृंदावन कोतवाली में वाहनों की कराई नीलामी,5 लाख सात हजार रुपये में 145 वाहन हुए नीलाम
मथुरा अभी न्यूज़ ( राहुल ठाकुर/बैभव भारद्वाज) मथुरा पुलिस ने एक बड़ी पहल करते हुए थानों में सड़ रहे लावारिस वाहनों और सालों से कई मुकदमे के तहत खड़े छोटे-बड़े वाहनों को नीलामी प्रक्रिया के तहत नीलाम कर दिया है.
यह वाहन कबाड़ में जाएंगे और कबाड़ के अलावा इन वाहनों को और कोई इस्तेमाल नहीं कर सकता,
वृंदावन कोतवाली में वाहनों को खरीदने पहुंचे कबाड़ी व्यापारियों ने एक से बढ़कर एक बोली लगाई.
आला अफसरों की मौजूदगी में हुई इस नीलामी की सबसे ज्यादा बोली 5 लाख सात हजार रुपए की लगी,
इसके बाद डील फाइनल करके इन सभी वाहनों को 5 लाख सात हजार में नीलाम कर दिया गया,
वृंदावन विभिन्न अपराधों में संलिप्त पकड़े गए वाहनों व लावारिस वाहनों की आज नीलामी की तारीख नियत थी ।तहसीलदार हेमंत कुमार व कोतवाल विजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से वाहनों की नीलामी की,
कोतवाली वृंदावन में विभिन्न अपराधों में संलिप्त व लावारिस वाहनों की नीलामी की तारीख नियत थी जनपद से लोग नीलामी में शामिल हुए तहसीलदार हेमंत कुमार ने बताया कि 145 वाहनों की सरकारी बोली 3 लाख से शुरू हुई ।
जो कि 5 लाख सात हजार रुपये में वाहन नीलाम हुए,
जिसमे 5 कार,15 तीन पहिया वाहन,125 टू विहलर थे,
जिसमे राया के रहने वाले मोहहमद हाशिम ने सबसे ज्यादा बोली लगाई,