वृंदावन दर्शन करने आए दामाद के साथ परिक्रमा मार्ग में ससुर ने की मारपीट घायल अस्पताल में भर्ती
मथुरा अभी न्यूज़ ( पवन शर्मा ) जिला अस्पताल में घायल अवस्था में अपना इलाज करा रहा है यह पवन पुत्र धर्मपाल शिकोहाबाद का रहने वाला है जो कि जिला अस्पताल में अपना इलाज करा रहा है घायल ने जानकारी देते हुए बताया कि वह देर शाम वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर पर दर्शन करने के लिए आया था परिक्रमा मार्ग में उसके ससुर ने उसके साथ मारपीट कर दी एवं उसे घायल कर दिया
दरअसल मामला युवक की पत्नी के बीच विवाद का है जहां मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक ने बताया कि उसकी शादी 2018 में दिल्ली बलजीत नगर सरिता के साथ हुई थी शादी के कुछ दिन तो ठीक रहा उसके बाद पत्नी रूपों की डिमांड करने लगी कई बार रुपए भी दे दिए मना कर दिया तो पत्नी झगड़ा कर कर अपने मायके चली गई इसको लेकर युवक ने ससुराल पक्ष में शिकायत की तो ससुराल पक्ष के लोगों ने ही उसके साथ मारपीट कर दी । इसको लेकर पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर दी एवं न्यायालय में मामला विचाराधीन हो गया इसको लेकर अब ससुराल पक्ष के लोग किए गए वाद को वापसी करना चाहते हैं ।परंतु युवक अब इसके लिए राजी नहीं इसको लेकर के ससुर लगातार पीछा कर रहा था जहां बिहारी जी दर्शन करने आए युवक पवन के साथ उसके ससुर एवं अन्य चार अज्ञात लोगों ने परिक्रमा मार्ग में पकड़कर मारपीट कर दी एवं वहां से फरार हो गए घटना की जानकारी पुलिस को दी गई सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया