विवाहिता ने एक सिपाही पर डोरे डालने का आरोप लगाया है
मथुरा अभी न्यूज़ ( बृजवासी ) विवाहिता ने एक सिपाही पर डोरे डालने का आरोप लगया है,पीड़िता की माने तो जबरदस्ती अवैध संबंध बनाने लगातार उस पर दवाव बनाया जा रहा है और ऐसा ना करने पर वह उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है।
अपनी शिकायत लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची यह महिला थाना यमुनापार क्षेत्र के कृष्ण विहार कॉलोनी निवासी है। बताते हैं कि शिकायत लेकर आई इस महिला महिला को उसके पति ने लगभग 15 साल पहले छोड़ दिया है। तभी से महिला अपने तीन बच्चों को के साथ मथुरा में रह रही है।और मजदूरी कर अपने बच्चों का पालन पोषण कर रही है। महिला मथुरा के होली गेट स्थित एक ढकेल पर पराठे बनाने का कार्य श्याम 7 बजे से सुवह 5 तक करती है। इस एवज में महिला को 200 रुपए की मजदूरी मिलती है। महिला का आरोप है कि कुछ दिनों से बंगाली घाट चौकी पर तैनात एक सिपाही उस पर बुरी नियत रखे हुए है।और वह मेरे से अश्लील शब्दों का प्रयोग करता है। और वह जबरदस्ती अवैध संबंध बनाने का दबाव बना रहा है। महिला जब सिपाही की गलत बातों का विरोध करती है तो सिपाही महिला को जान से मारने की धमकी देता है ।
विवाहिता ने सिपाही पर गंभीर आरोप लगाते हुए शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की पुलिस से मांग की वहीं पुलिस ने भी महिला को कार्रवाई का आश्वासन दिया है ।