संस्कृति विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय ‘संस्कृति स्पोर्ट्स फिएस्टा 2025’ में विंध्याचल हाउस ने 22 स्वर्ण पदक हासिल कर ओवरआल चैंपियनशिप ट्राफी पर कब्जा कर लिया। वहीं 16 गोल्ड मेडल जीतकर नीलगिरी ने उप विजेता का खिताब जीता।
मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय ‘संस्कृति स्पोर्ट्स फिएस्टा 2025’ के अन्तर्गत क्रिकेट, रस्साकशी, लॉन्ग टैनिस, बास्केट बॉल, कब्बडी, गेंदतडी (पिट्टू), फुटवॉल, वेडमिन्टन, केरम, चैस, डिस्कथ्रो, जेवलिन थ्रो, शॉटफुट, टेबिल टेनिस, 100 तथा 200 मीटर दौड़ व रिले खेलों का आयोजन किया गया। महिला क्रिकेट की चैंपियनशिप नीलगिरी हाउस अरावली हाउस को हराकर जीती। अरावली टीम की कप्तान आकांक्षा ने बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाई वहीं नीलगिरी की टीम की कप्तान मेहरीन ने अपनी टीम का कुशल नेतृत्व किया। पुरुषों की क्रिकेट चैंपियनशिप अरावली हाउस की टीम ने नीलगिरी हाउस को हराकर जीती। रस्साकसी प्रयोगिता में पुरुषों की टीम में शिवालिक ने गोल्ड, अरावली ने सिल्वर और नीलगिरी टीम ने कांस्य पदक प्राप्त किया। वहीं महिला खिलाडियों की रस्साकसी प्रतियोगिता में अरावली हाउस ने नीलगिरी को हराकर गोल्ड, नीलागरी ने सिल्वर तथा विध्यांचल ने कांस्य पदक हासिल किया।
लॉंनटेनिस(महिला) में अरावली की संस्कृति ने गोल्ड, नीलगिरी की आयुषी ने सिल्वर तथा विध्यांचल की खुशी ने कांस्य पदक जीता। पुरुषों में अरावली के गुड्डु गोल्ड, शिवालिक के प्रदीप सिल्वर व विध्यांचल के वीर ने कांस्य पदक प्राप्त किये। डबल्स(महिला) में अरावली की संस्कृति और सुरभि ने गोल्ड, विध्यांचल की खुशी और दुर्गेश ने सिल्वर और नीलगिरी की आयुषी और प्रतिका ने कांस्य पदक जीता। पुरुषों के डबल्स में विध्यांचल के वीर और ईशु ने गोल्ड, नीलगिरी के अमन और रसिक ने सिल्वर, शिवालिक के यश श्रीवास्तव और अभय ने कांस्य पदक जीता। कब्बड्डी(महिला) में विध्यांचल ने गोल्ड पदक पर कब्जा किया। वहीं पुरुषों में नीलगिरी के हाथ गोल्ड लगा। महिलाओं में सिलवर नीलगिरी व कांस्य पदक अरावली के पास रहा। वहीं पुरुषों में सिलवर विध्यांचल और कांस्य शिवालिक टीम ने प्राप्त किया। फुटबॉल(पुरुष) में अरावली ने गोल्ड, नीलगिरी ने सिलवर और विध्यांचल ने कांस्य पदक जीता। फुटबॉल(महिला) में नीलगिरी ने गोल्ड, शिवालिक ने सिलवर व अरावली टीम ने कांस्य पदक पर कब्जा किया। बेडमिन्टन(महिला) सिंगल में विंध्याचल ने गोल्ड, अरावली ने सिल्वर और नीलगिरी ने कांस्य पदक जीता। बैडमिंटन(पुरुष) में नीलगिरी ने गोल्ड शिवालिक ने सिलवर व अरावली ने कांस्य पदक पर कब्जा किया। वेडमिन्टन डबल्स(महिला) में विध्याचल ने गोल्ड, अरावली ने सिल्वर और शिवालिक हाउस ने कांस्य पदक पर कब्जा किया। बास्केट बॉल(महिला) में विध्यांचल को गोल्ड, पुरुषों में नीलगिरी ने गोल्ड जीता। कैरम(महिला) सिंगल का गोल्ड अरावली की तृप्ती ने जीता। डबल में नीलागरी टीम की भानुप्रिया व शगुन ने गोल्ड जीता। कैरम(पुरुष) सिंगल में नीलगिरी के सागर ने गोल्ड, विध्यांचल ने सिल्वर व अरावली ने कांस्य पदक जीता।
इसी तरह से अन्य खेलों में विजेता हाउस और खिलाड़ियों को एक समारोह के दौरान ट्राफी और पदक देकर सम्मानित किया गया। पदक और ट्राफी जीत के खिलाड़ियों के चेहरे खिल गए और वे जोश से भर गए। कार्यक्रम के दौरान क्रीड़ा अधिकारी मो.फहीम, संचालन सहयोगी डा. दुर्गेश वाधवा, ज्योति यादव, प्रशासनिक अधिकारी विवेक श्रीवास्तव, विजय सक्सेना, छात्र यश श्रीवास्तव, छात्रा जाह्नवी को भी उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
हार को गले नहीं लगानाःडा.सचिन
स्पोर्ट्स फियेस्टा 2025 के समापन अवसर पर संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सचिन गुप्ता ने सभी प्रतिभागी टीमों के खिलाडियों को बधाई दी तथा ग्रुप चैम्पियन विध्यांचल हाउस के 22 गोल्ड पाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अन्य सभी खिलाडियों को आगे और अच्छे ढंग खेलने तथा खेल भावना के साथ अपना मनोबल उँचा रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि जो जीते और जो जीत नहीं पाए दोनों ही प्रशंसा के पात्र हैं। हार को गले नहीं लगाना है और जीत को सर पर नहीं चढ़ाना है।
