#विधुत समाधान सप्ताह के अंतर्गत भरवारी #पावर हाउस मे बिजली समस्या की #शिकायत सुनते अधिकारी
कौशाम्बी / सरकार के आदेश के बाद विधुत समाधान सप्ताह के चलते उपभोक्ता की शिकायत सुनते उपखण्ड अधिकारी साथ रहे जे ई पावर हाउस भरवारी लोगो की बिजली को लेकर जो शिकायत रहती हैँ वो हैँ बिजली बिल या मीटर सम्बन्धी जिसको सरकार के आदेश के बाद उपखण्ड अधिकारी के एल यादव एवं जे ई महेन्द्र वर्मा ब खूबी निभा रहे हैँ ये समाधान 12 से 19 तक चलना हैँ आज की जो समस्या रही उसमे हैँ बिजली बिल मीटर खराबी और ज़ादा बिल आने जैसी समस्यो का निस्तारण अधिकारियो द्वारा किया गया मौजूद रहे उपखण्ड अधिकारी के एल यादव. जे ई भरवारी महेन्द्र वर्मा एवं सिस्टम इंजीनियर सुशील कुमार ने मिलकर लोगो की समस्या का निस्तारण कराया