रिकवरी एजेंटों से परेशान पीड़िता ने मजबूर होकर छोड़ा अपना घर
बरेली थाना बारादरी क्षेत्र मोहल्ला कटरा चांद खाँ निवासी कुसुमलता अपनी ससुराल बाबूराम मौर्य वाली गली में निवास करती थी। अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए कुछ फाइनेंस कंपनियों के समूह द्वारा कुसुमलता ने नवंबर 2023 को 1 लाख 94 हजार रुपए का लोन लिया था। जिसे वह नियत समय पर रिकवरी एजेंट को किस्त के रूप में चुका रहीं थी। अचानक पारिवारिक स्थिति बिगडने से फाइनेंशियल की समस्या हो गई जिसके चलते पीडिता मई 2024 की किस्त ना दे सकी जिसका फायदा उठाते हुए फाइनेंस कंपनियों के रिकवरी एजेंटों ने बिना सूचना दिए कविता के घर जाकर पीड़िता और उसके पति के साथ अभद्रता करना शुरु कर दिया जिसकी शिकायत उसने स्थानीय थाने मे की है