वीरा केन्द्र बालोतरा ने किए पंखे भेट
बालोतरा महावीर इंटरनेशनल वीरा केंद्र बालोतरा द्वारा स्थानीय नाहटा हॉस्पिटल में 15 पंखे भेट किए गए।क्लब सचिव रेखा पी डोसी चोपड़ा ने बताया कि स्थापना दिवस के अन्तर्गत 50 दिन निरंतर सेवा में बढ़ते कदम वीरा केंद्र में एक नया जोश और उत्साह देखने को मिला है इस कार्क्रम में महावीर इंटरनेशनल बालोतरा के जॉन चेयरमेन पवन नाहटा ,सुरेश गोठी डिप्टी डायरेक्टर प्रमिला सालेचा वीरा केंद्र, अध्यक्ष चंद्रा बालlड, सचिव रेखा पी डोसी चोपड़ा,उपाध्यक्ष यशोदा बालड रेखा रांका, डिम्पल श्रिश्रिमाल, शिल्पी माथुर अनुराधा सालेचा तारा महेश्वरी नाहटा हॉस्पिटल के डॉक्टर पी एम ओ साहब आदि सदस्य उपस्थित थे