वात्सल्य ग्राम में विश्व दिव्यांग सप्ताह का हुआ समापन,अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त दिव्यांगों का किया सम्मान
मथुरा अभी न्यूज़ ( राहुल ठाकुर,वैभव भारद्वाज ) वात्सल्य ग्राम स्थित वैशिष्ट्यम विशेष विद्यालय के अंतर्गत विश्व दिव्यांग सप्ताह के समापन में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त दिव्यांग कलाकारों का सम्मान किया तथा साध्वी रितंभरा जी के द्वारा ट्राई साइकिल का वितरण किया गया ।
दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं है किसी भी अक्षम व्यक्ति को एक सक्षम व्यक्ति सहारा दे दे तो कोई भी बेसहारा नहीं रहेगा ।
ईश्वर शरीर में यदि कोई कमी छोड़ता है तो उसकी पूर्ति किसी विशेष गुण देने के साथ कर देता है ।
जो बच्चे किसी कारण से दिव्यांग होते हैं उनके माता-पिता को उनका सहारा बन कर खड़ा होना चाहिए क्योंकि माता-पिता के समर्थन से दिव्यांग प्रतिभाएं भी देश में अपने को स्थापित कर सकती हैं ।
वात्सल ग्राम में वैशिष्ट्यम विद्यालय द्वारा दिव्यांग प्रतिभाओं को निखारने का कार्य किया जाता है ।
जो भी कलाकार यहां आए हैं उनके पीछे उनको प्रतिभाशाली बनाने में पूरा परिवार खड़ा है इसीलिए आगे राष्ट्रीय नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन कर रहे हैं।
वही राजकोट से आए जयचनि यारा ने अपनी प्रस्तुति से सभी को हंसा हंसा करके लोटपोट कर दिया ,वही एक पैर से दिव्यांग अंजली राय ने एक पैर से डांस करके सभी को आश्चर्यचकित किया वहीं दिल्ली से आए नेत्रहीन दिवाकर ने अपनी स्वर साधना के माध्यम से लोगों को गीतों से जोड़ा उनके गीतों को सुनकर लोग झूमने लगे वही पोलियो से पैर मारे जाने के कारण हुए दिव्यांग कमलेश पटेल ने अपने हाथों से नृत्य करते हुए विभिन्न करतब दिखाए जिसे देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए