UP निकाय चुनाव पर फैसला
लखनऊ अभी न्यूज़ (संजीव ) बिना OBC आरक्षण तय किए होगा निकाय चुनाव; हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने कहा- समय पर हो चुनाव सरकार का ड्राफ्ट नोटिफिकेशन खारिज, ओबीसी आरक्षण के बिना चुनाव के आदेश। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने राज्य सरकार को बड़ा झटका देते हुए, निकाय चुनावों के लिए 5 दिसम्बर को जारी ड्राफ्ट नोटिफिकेशन को खारिज कर दिया है। इसके साथ ही न्यायालय ने राज्य सरकार को निकाय चुनावों को बिना ओबीसी आरक्षण के ही कराने के आदेश दिए हैं। यह निर्णय न्यायमूर्ति देवेंद्र कुमार उपाध्याय और न्यायमूर्ति सौरभ लवानिया की खंडपीठ ने इस मुद्दे पर दाखिल 93 याचिकाओं पर एक साथ पारित किया।