यूपी सरकार बेरोजगार युवाओं को दे रही रोजगार
अभी न्यूज़ (संजीव सिंह) उ०प्र० पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा युवाओं को पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय) एवं उपनिरीक्षक (गोपनीय) सतर्कता के अधियावित पदों के सापेक्ष 155 पदों में दी गई नौकरियां पर्याप्त संख्या में पात्र अभ्यर्थियों के उपलब्ध न हो पाने के कारण पद रह गए रिक्त पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) के 624 पदों, सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) सतर्कता के 20 पदों एवं पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के 358 पदों पर चयनित किये गए अभ्यर्थी उoप्र०पुलिस बल में सम्मिलित होकर समाज में सेवा एवं कार्यालय की व्यवस्थओं को सुदृढ बनाने का अवसर उपलब्ध कराया गया है उ०प० पुलिस के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में एक साथ सीधी भर्ती द्वारा पुलिस उपनिरीक्षक गोपनीय पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) एवं पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) का चयन करके विभाग की कार्यदक्षता बढ़ाने का किया गया काम
कार्यालय की गतिविधियों को व्यवस्थित करने का प्रयास किया गया उ0प्र0 पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय) के 295 पदों, उपनिरीक्षक (गोपनीय सतर्कता के 32 पदों पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) के 624 पदों, सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) सतर्कता के 20 पदों एवं पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के 358 पदों कुल 1329 पदों के सापेक्ष चयन के लिए विज्ञप्ति की गई थी जारी उ०प्र० पुलिस एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा ऑनलाइन लिखित परीक्षा दिनांक 04.12.2021 व 05.12.2021 को उ0प्र0 के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की गई थी। भर्ती प्रक्रिया में प्राप्त ऑनलाइन आवेदन पत्रों की संख्या 66,832 होने के कारण परीक्षा कराई गई 2 दिनों में 04 पालियों में परीक्षा आयोजित की गई Equipercentile Method का प्रयोग करके अंको प्रसामान्यीकरण किया गया है ऑनलाइन लिखित परीक्षा के बाद अभिलेखों की जांच शारीरिक मानक परीक्षा, पद की अर्हता के अनुसार अपेक्षित कम्प्यूटर टंकण परीक्षा तथा आशुलिपि परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों में से 1329 पदों पर हुआ चयन अभ्यर्थियों का चयन उनकी श्रेष्ठता एवं उ0प्र0 शासन द्वारा निर्गत आरक्षण के नियमों के अधीन किया गया है। विभिन्न श्रेणी के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों की संख्या संख्या व कटऑफ जारी किया गया