धौलपुर – 9 मई को धौलपुर जिले के राजाखेड़ा के नागर गांव में होगा मुख्य अतिथि महिपाल मकराना होंगे विशिष्ट अतिथि विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा बाड़ी धौलपुर जिले के राजाखेड़ा तहसील में महाराणा प्रताप जी की मूर्ति का अनावरण होने जा रहा है जिसमें महाराणा प्रताप जी की मूर्ति का अनावरण होगा मंगलवार सुबह 11:00 बजे जिसमें कई अतिथि भाग ले रहे हैं मध्य प्रदेश के कई विधायक एवं राजस्थान से भी कई पदाधिकारी क्षत्रिय महासभा से राजपूत समाज से पधार रहे हैं धौलपुर जिले के राजपूत समाज एवं नागर गांव के निवासियों ने सभी क्षत्रिय समाज के भाइयों बहनों से उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश राजस्थान एवं सभी देश के क्षत्रिय सम्राटों से नागर गांव में पधारने की अपील की है घास फूस की रोटी खाकर मुगल सम्राटों से लोहा लेकर अपने नाम के साथ राजपूत समाज का नाम जिन्होंने रोशन किया ऐसे वीर सम्राट के मूर्ति नगर में जरूर पधारें