22.6 C
Mathura
Thursday, September 19, 2024

संस्कृति विवि की एकाई ने शुरू किया एनएसएस का शिविर

मथुरा — संस्कृति विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना एकाई वन के द्वारा छाता क्षेत्र के गांव तरौली में इस विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया है। 17 मार्च से शुरू हुए इस विशेष शिविर के शुभारंभ के अवसर पर संस्कृति विश्वविद्यालय के सेमिनार हॉल में एनएसएस इकाई वन के प्रोग्राम ऑफिसर सोहनलाल के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना(एनएसएस) के स्वयंसेवकों को जागरूक किया गया तथा उन्हें 23 मार्च तक चलने वाले इस विशेष कैंप के बारे में कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।
संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर केके पाराशर ने विवि के स्वयंसेवक विद्यार्थियों को एनएसएस के इस विशेष कैंप के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत विद्यार्थी देश सेवा के प्रति अपने कर्तव्यों को जान पाता है। एनएसएस का सेवक समाज में अपनी सेवाओं के द्वारा एक नई छवि बनाता है और सम्मान पाता है। प्रत्येक नागरिक के लिए जरूरी है कि वे देश सेवा का जज्बा रखे।
एनएसएस के विशेष शिविर के दूसरे सत्र में संस्कृति विवि के प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज कुलविंदर चावला के द्वारा पर्सनेलिटी डेवलपमेंट के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा कि एक आम इंसान और एनएसएस के स्वयंसेवक में फर्क देखते ही महसूस हो जाता है। इसका कारण देशसेवा के लिए समर्पित स्वयंसेवक के अंदर आत्मविश्वास कूट-कूट कर भरा होता है। जब आत्मविश्वास होता है तो फिर कोई भी योग्यता हासिल करना आसान हो जाता है।

Latest Posts

पीएम पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगारा डांग में स्वच्छता पखवाड़ा, नारी शक्ति मिशन गोष्ठी का आयोजन

पीएम पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगारा डांग में स्वच्छता पखवाड़ा, नारी शक्ति मिशन गोष्ठी का आयोजन राजकीय हाई स्कूल इंद्रहटा अजनर विद्यालय में उत्तर प्रदेश शिक्षा...

जनता की सेवा का मिला प्रतिफल रचना पाठक को नगर निगम मथुरा मैं कैबिनेट सदस्य किया मनोनित

जनता की सेवा का मिला प्रतिफल रचना पाठक को नगर निगम मथुरा मैं कैबिनेट सदस्य किया मनोनित मथुरा वृंदावन नगर निगम की बोर्ड बैठक मै...

राजीव एकेडमी में आयात-निर्यात व्यापार में दक्षता कौशल विकास पर हुई कार्यशाला

राजीव एकेडमी में आयात-निर्यात व्यापार में दक्षता कौशल विकास पर हुई कार्यशाला मथुरा। वैश्वीकरण के दौर में आयात-निर्यात उद्योग वैश्विक अर्थव्यवस्था को आकार देने में...

संस्कृति विवि में स्थापित हुए गणपति, विधिविधान से हुआ पूजन

संस्कृति विवि में स्थापित हुए गणपति, विधिविधान से हुआ पूजन मथुरा। संस्कृति विश्विद्यालय में विधिविधान से पूजन कर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित हुई। विवि...

नाजायज गांजा के साथ पुलिस ने 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

नाजायज गांजा के साथ पुलिस ने 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार खबर जनपद चंदौली के चकिया से है जहाँ चकिया पुलिस द्वारा अहरौरा रोड मुड़हुआ...

Related Articles