Unique initiative of Ronsi teacher to distribute shoes and socks to students
ग्राम पंचायत रौंसी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक मदनमोहन गुर्जर ने अपने विधालय के साथ साथ आंगनवाड़ी में नामांकित करीब 50 छात्र छात्राओं को सर्दी के मौसम को देखते हुए भामाशाह के रूप में शूज और सॉक्स वितरित करते हुए शिक्षा जगत के सभी अध्यापकों के लिए प्रेरणास्रोत बने हैं कि अगर राजकीय विद्यालयों में गरीब छात्र छात्राओं को शिक्षा के साथ साथ हर शिक्षक इस प्रकार भामाशाह बनकर मदद करे तो विद्यालयों में नामांकन में भी वृद्धि होगी , इसी विधालय में एक हफ्ते पहले भामाशाह हरकेश मीना रिटायर्ड प्रधानाचार्य ने स्वेटर इन्हीं छात्रों को वितरित किए थे , इस मौके पर रौसी पीईईओ हेमराज मीना उपप्राचार्य हंसराज मीना , प्रधानाध्यापक संतोष शर्मा , शिक्षक नेता रामजीत पटेल , मदनमोहन गुर्जर सहित ग्रामीण पंच पटेल , वार्ड पंच सभी के कर कमलों से शूज का वितरण करवाया गया , शूज और सॉक्स पाकर विधालय के छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे