अलीगढ़ के थाना क्वारसी इलाके के लक्ष्मीबाई मार्ग स्थित बैंक कॉलोनी में अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर रिटायर्ड कर्मचारी के साथ लूट की घटना को दिया अंजाम , घटना की सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से लुटेरों की कर रही है पहचान जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की सीओ ने कही बात
वीओ..दरअसल अलीगढ़ के थाना क्वार्सी इलाके के लक्ष्मीबाई मार्ग स्थित बैंक कॉलोनी में ट्रेजरी से रिटायर्ड कर्मचारी खाना खाने के बाद अपनी गली में टहल रहे थे तभी एक बाइक पर तीन बदमाश आए और तमंचे के बल पर रिटार्यड कर्मचारी के गले की सोने की चैन को लूट कर फरार हो गए घटना की जानकारी कर्मचारी द्वारा तत्काल इलाका पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे को देखने में जुटी है जिससे आरोपियों की पहचान की जा सके वही सीओ सिविल लाइन अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बैंक कॉलोनी के रहने वाले रिटायर्ड कर्मचारी खाना खाने के बाद अपनी गली में घूम रहे थे तभी उनके साथ लूट की घटना कार्य की गई है घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से पहचान की जा रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।