महिला सशक्तिकरण हेतु चलाये गये अभियान “मिशन शक्ति” के अंतर्गत सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक किया गया
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा प्रीति यादव के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण हेतु चलाये गये अभियान “मिशन शक्ति” के अंतर्गत स्थानीय पुलिस टीम द्वारा थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत आरवी नॉर्थलैंड इंस्टीट्यूट व थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत निराला स्टेट सोसायटी में जाकर इंस्टीट्यूट के स्टाफ, छात्र/छात्राओं, सोसायटी के लोगों व आसपास के स्थानीय लोगों को आत्मसुरक्षा, साइबर सुरक्षा व सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। पुलिसकर्मियों द्वारा छात्र/छात्राओं और स्थानीय लोगों को नये-नये तरीके के साइबर फ्रॉड के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए उन्हे उनसे बचाव के तरीके बताये गये। छात्राओं को आत्मसुरक्षा व लैंगिक अपराध के बारे में जागरूक करते हुए बताया गया की किसी भी अपराध को वह चुपचाप सहन न करे और किसी भी आपातकालीन स्थिति में स्वयं या अपने परिवार हेतु तुरंत पुलिस सहायता ले