Udan Mahotsav is an effort to bring forward talents – Nandkishore Sharma Ed
गोवर्धन,प्रत्येक वर्ष की भाँति श्री बाबू लाल महाविद्यालय गोवर्धन में उडान महोत्सव का आयोजन कराये जाने की तैयारी जोर-शोर से चल रही हैं। जिसके अन्तर्गत प्रेस कॉन्फैन्स कर जानकारी प्रदान की गयी। जिसकी जानकारी देते हुए महाविद्यालय के निदेशक नन्दकिशोर शर्मा एड0 ने कहा कि हमारे उड़ान महोत्सव का मूल उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाने एवं उन्हें मंच प्रदान करना है। कार्यक्रम की जानकारी प्रदान करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ लक्ष्मी नारायण शर्मा ने बताया कि 8 जनवरी से 13 जनवरी तक होने वाले उडान महोत्सव में 8 जनवरी को कक्षा ग्यारह एवं बारह के सभी बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिसमें प्रथम पुरुस्कार एक एल0 ई0 डी0 टी.वी, द्वितीय पुरुस्कार एक स्मार्ट फोन तथा तृतीय पुरुस्कार एक रेंजर साइकिल प्रदान की जायेगी।
इसके साथ दिनांक 9,10 एवं 11 जनवरी को खेल प्रतियोगिता का आयोजन होगा जिसमें दौड 400 मी० एवं 800 मी. जिसमें प्रथम पुरुस्कार 3100 रुपये, द्वितीय पुरुस्कार 2100 रुपये एवं तृतीय पुरुस्कार 1100 रुपये प्रदान किये जायेंगे। इसके साथ कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता को 3100 रुपये एवं उपविजेता को 2100 रुपये प्रदान किए जायेंगे। सभी खेल बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग में विभाजित होंगे। विजेताओं को नगद शाशि के साथ प्रमाण-पत्र एवं मेडल प्रदान किया जायेगा।
Udan Mahotsav is an effort to bring forward talents – Nandkishore Sharma Ed
Govardhan, Like every year, preparations are going on in full swing to organize the flying festival at Shri Babu Lal Mahavidyalaya, Govardhan. Under which information was provided through press conference.Giving information about this, College Director Nand Kishore Sharma Ed. said that the basic objective of our Udaan Mahotsav is to bring forward rural talents and provide them a platform.Providing information about the program, Principal of the college, Dr. Lakshmi Narayan Sharma said that in the Udaan Mahotsav to be held from January 8 to January 13, a General Knowledge competition will be organized on January 8 for the students of all the boards of class eleven and twelve.In which the first prize will be an LED TV, the second prize will be a smart phone and the third prize will be a Ranger cycle.
Along with this, a sports competition will be organized on 9, 10 and 11 January in which races of 400 m and 800 m will be held. In which first prize of Rs 3100, second prize of Rs 2100 and third prize of Rs 1100 will be given.With this, the winner of the Kabaddi competition will be given Rs 3100 and the runner-up will be given Rs 2100. All sports will be divided into boys category and girls category. The winners will be awarded certificates and medals along with cash prizes.